प्रकृति की मार से किसान भाइयों को बचाने की जरूरत--जनपद अध्यक्ष खटीक

in #palera2 years ago

प्रकृति की मार से किसान भाइयों को बचाने की जरूरत--जनपद अध्यक्ष खटीक

किसानों की शीघ्र मदद हेतु जनपद अध्यक्ष ने लिखा सीएम को अनुरोधपत्र
Screenshot_2022_0916_185408.jpg
पत्रकार सददाम राइन
पलेरा। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की बजह से किसानों पर प्रकृति का असहनीय प्रकोप हुआ है जिसमे खरीफ की फसलें पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई हैं। किसानों की इसी असहनीय पीड़ा व चिंता को गम्भीरता से लेते हुए पलेरा जनपद अध्यक्ष शिल्पी अतुल खटीक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम तहसीलदार को एक अनुरोध पत्र सौंपा है जिसमे किसानों की चिंता को उल्लेखित करते हुए मांग की गई कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर शीघ्र ही किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए। अनुरोध पत्र के माध्यम से जनपद अध्यक्ष शिल्पी अतुल खटीक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि विगत 5 वर्षों से लगातार क्षेत्र का किसान प्रकृति के प्रकोप के चलते नुकसान उठा रहा है जिससे किसानों को अब सरकार की मदद की आवश्यकता है।
टीकमगढ़ जिले में भारी वर्षा के कारण किसानों की उड़द मूंग सोयाबीन तिल आदि की फसलें खराब हो गई हैं जिससे किसानो के सामने भारी आर्थिक संकट आया हैं। जनपद अध्यक्ष शिल्पी अतुल खटीक के द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर हर किसानो की संभव मदद एवं सर्वे कराकर उनकी जो फसल का नुकसान हुआ है उन्हें मुआवजा दिलाने की मांग की गई है।Screenshot_2022_0916_185421.jpg