छिदारा गांव में पंचायत चुनाव के तहत पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों पर किया डंडे से हमला

in #palera2 years ago

पत्रकार सददाम राइनScreenshot_2022_0701_105407.jpg
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश।छिदारा गांव में पंचायत चुनाव के तहत पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों पर किया डंडे से हमला कुएं में गिरने से व्यक्ति की हुई मौत ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का किया बहिष्कार टीकमगढ़ जिले के पुलिस थाने पलेरा का गांव छिदाराजहां मृतक मुन्ना के घर में 2 दिन पहले एक्सीडेंट में एक परिजन की मौत हो गई थी जिसको लेकर के सभी परिजन घर के बाहर बैठे हुए थे इतने में अचानक एक पुलिस की गाड़ी पहुंचती है और पुलिसकर्मी अचानक बैठे हुए ग्रामीणों पर डंडा बरसाना शुरू कर देते हैं अपना बचाव करने के लिए मृतक मुन्ना भी वहां से चलने लगता है लेकिन पीछे से एक पुलिसकर्मी उसके सर में डंडा मार देता है जिससे उसके सिर में चोट आ जाती है और वह नजदीक कुएं में गिर जाता है जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है मृतक की बहन श्रीमती कमली बाई का आरोप है कि पुलिसकर्मी के डंडे की मौत से उसके भाई की कुएं में गिरकर मौत हुई है इस मामले में परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी है और पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करने के बाद मृतक मुन्ना की लाश को पोस्टमार्टम के लिए पलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा है टीकमगढ़ जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम सत्य आने बताया की सूचना मिलने पर मैं स्वयं मौके पर पहुंचा हूं और उन्होंने कहा कि हंड्रेड डायल को इवेंट मिला था और मौके पर पहुंची थी तो लोगों में भगदड़ मच गई जिस कारण से व्यक्ति कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस ने पलेरा पुलिस थाने में मर्ग कायम किया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है उधर जतारा एसडीएम संजय जैन का कहना है कि ग्रामीणों ने घटना के बाद मतदान का बहिष्कार किया था सूचना मिलने पर तहसीलदार को मौके पर भेजा गया था पुनः मतदान शुरू हो गया है