शासन की योजनाएं तो बहुत हैं लेकिन अधिकारी नहीं सुनते

in #palera2 years ago

शासन की योजनाएं तो बहुत हैं लेकिन अधिकारी नहीं सुनते

ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष
पत्रकार सददाम राईनIMG-20220523-WA0020.jpg
पलेरा।।ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल रहा है। शासन की योजनाएं तो बहुत हैं लेकिन अधिकारियों की मनमानी के कारण इसका लाभ पात्र हितग्राहियों को नहीं मिल पा रहा है। कई बार अधिकारियों को ग्राम की समस्या बता चुके है, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता है। उक्त बात ग्रामीणों के द्वारा जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर से कही गई। बीते सोमवार को जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर के द्वारा खरगापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भितरवार, देवपुर, प्रेमनगर समेत अन्य ग्रामों का दौरा किया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर से कहा कि गांव में किसी भी योजना का लाभ हमें नहीं दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना तक का लाभ नहीं मिला है। शासकीय योजना में जमकर धांधली की जा रही है, पात्रों को दरकिनार कर अपात्रों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी शिकायतों की कलेक्टर से चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।