विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से नगर में मचा हाहाकार हालात नहीं बदले तो नगरवासी करेंगे आंदोलन

in #palera2 years ago

कांग्रेस कार्यकाल की याद दिला रहे कनिष्ठ अभियंता

विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से नगर में मचा हाहाकार

हालात नहीं बदले तो नगरवासी करेंगे आंदोलन
IMG_20220531_161836.jpg
पलेरा।। नगर में विद्युत आपूर्ति के हालात नागरिकों को कांग्रेस कार्यकाल की याद दिला रहे हैं। नगर क्षेत्र में लगातार विद्युत की कटौती अटल ज्योति अभियान पर पानी फेर रही है। उक्त पूरे मामले में नगर के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी और विद्युत विभाग के कर्मचारियों का अड़ियल रवैया अब नगर के नागरिकों को रास नहीं आ रहा है। लगातार नगर में बिगड़ रहे हालातों को लेकर जनता में भारी आक्रोश बना हुआ है। विद्युत उपकरण जहां घरों में शोपीस बन रहे हैं, वही भीषण गर्मी के समय में विद्युत विभाग की लापरवाही का खामियाजा नगर क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है। विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। नगर में जिस दिन से विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता विजय तिवारी का ट्रांसफर हुआ है, और उनकी जगह पर नए कनिष्ठ अभियंता अमित भूषन आए हैं, तब से पलेरा नगर की विद्युत व्यवस्था चौपट हो गई है, आए दिन 3से4 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है, जिसके चलते नगर के लोगों में भारी आक्रोश है। पलेरा नगर के लोग व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से विद्युत विभाग के खिलाफ अपना आक्रोश जाहिर करते हैं, और सोशल मीडिया पर विद्युत विभाग के खिलाफ टिप्पणी करते हैं। नगर के लोगों ने बताया कि जब से विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता विजय तिवारी का ट्रांसफर हुआ है, और उनकी जगह पर नए विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंताअमित भूषन आए हैं तब से हमारे पलेरा नगर की विद्युत व्यवस्था बिल्कुल से चौपट हो गई है, क्योंकि जो अभी नए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता आए हैं वह पलेरा की विद्युत विभाग की देखरेख नहीं कर रहे हैं, और ना ही यहां के कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे हैं यही वजह है, कि पलेरा में आए रोज चाहे रात हो या दिन 3से4 घंटे के लिए बिजली गुल हो जाती है, इससे छोटे-छोटे बच्चे इस भीषण गर्मी में भी परेशान होते नजर आते हैं, यही नहीं बच्चों को इस भीषण गर्मी में रोती बिलखते रहते है जबकि यहां के स्थानीय नेताओं ने भी किसी भी प्रकार की नगर के लोगों के लिए विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता की इस लापरवाही की कहीं पर भी शिकायत नहीं की ना ही उनसे इस संबंध में बात की नगर के लोगों का कहना है, कि हमारे स्थानीय नेताओं को इसमें आगे बढ़-चढ़कर आना चाहिए और जिस प्रकार से आए रोज चार से 5 घंटे जो विद्युत कटौती की जा रही है, उसके लिए हम सभी नगर के लोगों के लिए आवाज उठानी चाहिए जिससे नगर की विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से सही रहे, और नगर के लोगों को किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पडे।।