महज 24 वर्ष की उम्र में गोवा की महिला सरपंच बनी संगीता राय

in #palera2 years ago

महज 24 वर्ष की उम्र में गोवा की महिला सरपंच बनी संगीता राय

अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दी 17 मतों से करारी शिकस्त

सददाम राइन पत्रकारIMG-20220706-WA0020.jpg

पलेरा।।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में पलेरा ब्लॉक के मतगणना के बाद जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य ,सरपंच और पंच के प्रत्याशियों का रिजल्ट खोलने के बाद कहीं खुशी कहीं गम का नजारा देखने को मिला।
इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा ।
तो वही युवा प्रत्याशियों के रूप में पंच, सरपंच व जनपद सदस्य के साथ जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होकर आए हैं।
जिनकी अधिकारिक घोषणा 14 जुलाई व 15 जुलाई को की जावेगी।
हारे या जीते हुए उम्मीदवारों को मतगणना के बाद मतगणना प्रपत्र मतगणना में लगे कर्मचारियों के द्वारा दिया गया।
जिसके आधार पर हार और जीत का मार्जन तय हुआ।
वहीं यदि बात की जाए गोवा सरपंच की महिला उम्मीदवार संगीता राय पुत्र वधू घनश्याम दास प्रजापति ने महज 24 वर्ष की उम्र में सरपंच निर्वाचित होकर सरपंची का ताज अपने सिर पर सजाया ।
संगीता राय के सरपंच पद पर चुने जाने पर गोवा पंचायत के सभी मतदाताओं ने गुलाल और फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया ।
वही युवा प्रत्याशी के रूप में सरपंची का जीत का सेहरा नया गांव पंचायत के ऋषि राजा के सर पर सजाया गया।
नया गांव पंचायत के ऋषि राजा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को लगभग 300 मतों से करारी शिकस्त दी।।