नगरीय निकाय चुनाव- कहीं खुशी कहीं गम का सामने निकल कर आया परिणाम

in #palera2 years ago

नगरीय निकाय चुनाव- कहीं खुशी कहीं गम का सामने निकल कर आया परिणाम
Screenshot_20220720_171231.jpg
6 भाजपा, 4 कांग्रेश समेत पांच निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते
FB_IMG_1658316742441.jpg
पत्रकार सददाम राइन
पलेरा।। नगरीय निकाय चुनाव का परिणाम सामने आते ही नगर के दिग्गज प्रत्याशियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती नजर आई। जैसे-जैसे नगर परिषद की 15 वार्डों के परिणाम सामने आते गए वैसे ही नगर में कहीं खुशी कहीं गम का माहौल बन गया। करीब 11 बजे के लगभग सामने आए नतीजों के बाद ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ विजयी प्रत्याशियों की रैली समूचे नगर में जनता का आशीर्वाद लेने पहुंच गई। नगर के मॉडल स्कूल प्रांगण में प्रातः 9:00 बजे से नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना प्रारंभ की गई। परिसर की चारों को पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते मतगणना प्रारंभ की गई। करीब 10 बजे के लगभग नगर की जनता द्वारा दिए गए परिणाम निकल कर सामने आए, जिसमें नगर परिषद की 6 वार्डों में भा जा पा, 4 पर कांग्रेश एवं छह निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज की। नगर की तहसीलदार अवंतिका तिवारी के द्वारा प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विजयी घोषित हुए प्रत्याशियों में वार्ड क्रमांक 1 से राज नापित कांग्रेस, वार्ड क्रमांक 2 से निर्दलीय प्रत्याशी अभय मोर, वार्ड क्रमांक 3 से भाजपा प्रत्याशी गुलाब आदिवासी, वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुराम रैकवार, वार्ड क्रमांक 5 से कांग्रेसी प्रत्याशी गायत्री बिनोद वर्मा, वार्ड क्रमांक 6 से राजू मानसिंह राय कांग्रेश, वार्ड क्रमांक 7 से दीपा मुकेश यादव भाजापा, वार्ड क्रमांक 8 से निर्दलीय शांति कमलेश अहिरवार, वार्ड क्रमांक 9 से संदीप तिवारी उर्फ रानू भाजापा, वार्ड क्रमांक 10 से रामबाई खटीक भाजापा, वार्ड क्रमांक 11 से निर्दलीय शीला जयराम रजक, वार्ड क्रमांक 12 से निर्दलीय अनिल खटीक, वार्ड क्रमांक 13 से जानकी बाई अहिरवार, वार्ड क्रमांक 14 से कमलेश अहिरवार समेत वार्ड क्रमांक 15 से रेखा रामबगस अहिरवार के नाम शामिल हैं।FB_IMG_1658316810636.jpg