रामलला के प्राण प्रतिष्ठा पर पाल कॉलोनी व्यापार मंडल ने किया मिष्ठान वितरण

in #pal8 months ago

1000087820.jpg

झांसी। अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पाल काॅलोनी व्यापार मण्डल ने मिष्ठान वितरण किया और जय श्री राम के नारे लगाए। वही शकील खान ने कहा कि आज मुस्लिम समाज में भी खुशी की लहर है और इस ऐतिहासिक दिन का स्वागत कर रहा है। श्री राम के जयकारों से ग्वालियर रोड गुंजायमान हो उठा एवं हिंदू मुस्लिम एकता एवं सद्भाव का प्रतीक "हमारे झांसी" वासियों ने हर्षोल्लास के साथ विभिन्न आयोजन कर धूमधाम से प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के शुभ अवसर को ऐतिहासिक रुप दिया।

1000087818.jpg

आपको बता दें कि अयोध्या में श्रीराम राजा सरकार के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के तत्वाधान में प्रसाद एवं मिष्ठान वितरण का आयोजन ग्वालियर रोड स्थित माता के मंदिर प्रांगण में अध्यक्ष शकील खान के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पाल कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष शकील खान ने कहा कि आज भारत वासियों के लिए बड़े ही गर्व का दिन है और खासतौर से मुस्लिम समाज के लिए आज का दिन बेहद खास बताया। शकील खान ने कहा कि बाबरी मस्जिद एवं राम जन्मभूमि के विवाद में सैकड़ों जाने चली गई और देश में मंदिर मस्जिद के नाम पर नफरत फैलाई गई। इस आग में देश जलता रहा लेकिन आज मुस्लिम समाज में मंदिर मस्जिद का झगड़ा समाप्त होने की खुशी तो हैं ही वही भारतवंशियों के हृदय में बसने वाले श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर बनने से मुस्लिम समाज आज खुशी महसूस कर रहा है। इस दौरान महामंत्री अजय पाल दीपू, उपाध्यक्ष पंडित कमलेश त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष आस मोहम्मद, अरविंद पाल, हर्ष गुप्ता, बृजेंद्र सिंह राजपूत, रुपेश चौधरी, अभय कुमार सिंघल, चंद्रप्रकाश अहिरवार, संजय पाल, हर्ष गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं, कार्यक्रम के अंत में सभी का आभार महामंत्री अजयपाल दीपू ने व्यक्त किया।

Sort:  

जय हो💐💐