पाकिस्तान किस किनारे पर है, वहाँ के केंद्रीय बैंक ने बताया

in #pakistan2 years ago

_126121114_gettyimages-1241238629.jpg.webp

पाकिस्तान के ख़राब आर्थिक हालात के बीच स्टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्तान और वित्त मंत्रालय ने बताया है कि वित्तीय संकट से निपटने के लिए साल 2023 में उनकी क्या रणनीति होगी.

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने मौजूदा हालात और उनकी वजहों के बारे में भी जानकारी दी है.

साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की सरकार के दौरान के आर्थिक हालत से भी तुलना की गई है.

इमरान सरकार पर नीतिगत खामियों का आरोप लगाते हुए इस बात पर ज़ोर दिया गया कि नई सरकार ने मौजूदा आर्थिक स्थितियों को कैसे संभाला है.

31 जुलाई को जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पाकिस्तान की समस्याएं अस्थायी हैं और आईएमएफ़ से आने वाले फंड से इनका समाधान हो सकता है.