गिरफ़्तार करने पहुँची पुलिस, इमरान ख़ान ने कहा: मेरे जेल जाने पर भी जारी रखें संघर्ष

in #pakistan2 years ago

_128979878_763034e8-c486-4bb4-b9c1-878b61c5885b.jpg

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने लाहौर में उनके घर गई पुलिस और इमरान ख़ान की पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई है. मौके पर मौजूद बीबीसी संवाददाता के मुताबिक डीआईजी इस्लामाबाद समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.

मौके पर मौजूद संवाददाता तरहब असग़र के मुताबिक पुलिस ने कार्यकर्ताओं की तरफ़ से पत्थरबाज़ी के बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं. झड़प में पार्टी के कई कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. मौके पर एंबुलेंस भी मौजूद हैं.

अभी माहौल तनावपूर्ण है और पुलिस इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही है. पुलिस इमरान ख़ान के घर की गली में दाख़िल होने में कामयाब हुई है. अब से पहले पुलिस इमरान ख़ान के घर के इतना क़रीब नहीं पहुंच सकी थी.

इसी बीच इमरान ख़ान ने सोशल मीडिया पर अपना बयान जारी किया है.
उन्होंने कहा, "पुलिस मुझे जेल में डालने के लिए आ गई है, उनका ये ख़्याल है कि जब इमरान ख़ान जेल में चला जाएगा तो क़ौम सो जाएगी. आपने इनको ग़लत साबित करना है. आपने साबित करना है कि आप ज़िंदा क़ौम है, ये मोहम्मद मुस्तफ़ा की उम्मत है, ये ला इलाहा इलल्लाह के नारे पर बनने वाली क़ौम है."