पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने बताया देश पर कितना है विदेशी क़र्ज़

in #pakistan2 years ago

02f4256b-6ade-489c-84f6-a7a5b6df7222.jpg

पाकिस्तान के आर्थिक हालातों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कभी डिफ़ॉल्ट होने को लेकर बयान आते हैं तो कभी दिवालिया होने की आशंका जताई जाती है.

दिसंबर 2021 में पाकिस्तान की वित्तीय मामलों की जांच एजेंसी फ़ेडरल बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू के पूर्व चेयरमैन सैयद शब्बर ज़ैदी ने कहा था कि अगर हालिया चालू खाते और राजकोषीय घाटे को देखें तो यह पाकिस्तान के दिवालिया होने से जुड़े मुद्दे हैं.

उन्होंने कहा था, "सरकार का ये दावा कि सब कुछ ठीक है और चीज़ें अच्छी हो रही हैं. ये सारी बातें झूठ हैं."

हालांकि, बाद में जैदी ने इसे लेकर सफ़ाई भी दी थी. वहीं, पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने आगाह किया था कि अगर तेल पर सब्सिडी नहीं घटाई जाएगी तो पाकिस्तान डिफॉल्टर हो जाएगा और उसकी हालत श्रीलंका जैसी हो जाएगी.