यासीन मलिक के समर्थन में आए इमरान ख़ान

in #pakistan2 years ago

b964ad86-b115-4a35-9a46-77b3d34bc402.jpg

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद आजीवन कारावास की सज़ा भुगत रहे जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक के समर्थन में पाकिस्तान के पूर्व प्रधनमंत्री इमरान ख़ान भी आ गए हैं.

यासीन मलिक जेल में ही अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर हैं.

इमरान ख़ान ने मंगलवार को ट्वीट करके भारत की मोदी सरकार को फ़ासीवादी करार दिया है और सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने यासीन मलिक को प्रताड़ित किया और उन्हें भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर किया है.

उन्होंने लिखा, ‘‘मैं तिहाड़ जेल में बंद कश्मीरी नेता यासीन मलिक को प्रताड़ित करने और भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर करने के फासीवादी मोदी सरकार के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. वहां उनकी जान को बहुत ख़तरा है.’’

उन्होंने आगे लिखा, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार हाई कमिश्नर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध करता हूं कि वे भारत के खि़लाफ़ कार्रवाई करें और यासीन मलिक की जान बचाएं.’’