पेस संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत समितियों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का कार्यक्रम

in #pahla2 years ago

ps2.jpg

मनोज कुमार ,ब्यूरो सीतापुर

पहला में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से व पेस संस्थान द्वारा ग्राम पंचायत समितियों का क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण का कार्यक्रम पहला सभागार में सम्पन्न किया गया

जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकासखंड पहला सभागार में ग्राम पंचायत समितियों के क्षमता वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से व पेस संस्थान द्वारा किया गया । और जिसमें विकासखंड पहला की 91 ग्राम पंचायतों में से 5 ग्राम पंचायत सिकंदराबाद, गौरा, पहला, बलसिंहपुर, पारा–परसादीपुर आदि ग्राम पंचायतों से महिला व पुरुष ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत समितियों के सदस्य, व पंचायत सहायक एवं नागरिक नेतागण सहित कई अन्य लोग भी उपरोक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे । और वही पेस संस्थान से कैपेसिटी बिल्डिंग आफिसर बीना पांडे ने पंचायत समितियां के बारे में व उनकी गठन की प्रक्रिया , एवं उनके आरक्षण के विषय में लोगों का क्षमता वर्धन किया । तथा एम आई एस हरिओम बाजपेई द्वारा उक्त पंचायतों के पंचायत सूचियों का प्रकाशन किया गया । और वही उपरोक्त कार्यक्रम में मौजूद सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत पर आधारित एक – एक पुस्तक का वितरण किया गया। और जिसमे पेस संस्था की तरफ से ऋतिक अवस्थी , आकांक्षा ने भी उक्त कार्यक्रम में सहयोग किया। और इस कार्यक्रम के दौरान बलसिंहपुर ग्राम प्रधान राजकुमार, सिकंदरबाद प्रधान प्रतिनिधि दिलीप वर्मा , गौरा ग्राम प्रधान मो अहमद , पहला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र , पारा ग्राम प्रधान गीता देवी आदि ग्राम प्रधान सहित कई अन्य लोग भी ग्राम पंचायत समितियों का क्षमतावृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित हुए

ps1.jpg