साप्ताहिक जनसुनवाई में अपर कलेक्टर ने लोगों की सुनी समस्याएं, आए 28 आवेदन

in #pablic2 years ago

54TLbcUcnRm4Bw8fmw3Y3jKxZNqRKMeUkC1sseZ85krufifN153i4vmNsSJVAWcoT7qbcwa1h5XmidG7jnJKqyVpm6Cc4JRLqVZtXn1yC3BL3f4K3scFPpujr3JPVHMhDXTf8vp94.jpeg
अनूपपुर। आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 28 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए, आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु प्रेषित किया गया है। जनसुनवाई में तहसील अनूपपुर के ग्राम पटनाकला के निवासी बैसाखू कुम्हार ने किसान सम्मान निधि में नाम जोड़े जाने, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस बालक छात्रावास अनूपपुर के सफाई कर्मचारी मुकेष कुमार राने ने मानदेय बढ़ाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम क्योंटार की निवासी श्रीमती सीता बाई राठौर ने उनके जमीन को मोजर बेयर कंपनी द्वारा अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राशि दिलाए जाने, शा.उ.मा.वि. करौंदी के भृत्य श्री गजेन्द्र गोयल ने वर्ष 2017 का 7 माह का वेतन अभी तक नही मिलने के संबंध में आवेदन दिए।

Sort:  

Plz like my 7days post