बेखौफ खनन माफिया:पाटन में माफिया ने कर्मचारियों पर किया ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास,

in #paatan2 years ago

पाटन इलाके के हरियाणा सीमा से सटे गांव स्यालोदडा में गुरुवार को वन विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन द्वारा खाई खोद कर रास्ता बंद करवाया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार सिंह राठौड़ ने बताया कि नियमित गश्त के दौरान ग्राम स्यालोदडा में हरियाणा व राजस्थान बॉर्डर पर कुछ व्यक्ति पूर्व में लगाई हुई खाई को बंद कर अवैध खनन कर रहे थे
कर्मचारियों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास
जब वन विभाग के बीट इंचार्ज कानाराम और वनरक्षक सतवंत मौके पर पहुंचे तो सभी खननकर्ता ट्रैक्टरों को हरियाणा सीमा की तरफ लेकर भागने लगे। विभाग के कर्मचारियों द्वारा जब ट्रैक्टर ट्रॉलियों को रुकवाने का प्रयास किया गया तो कर्मचारियों के उपर ट्रैक्टर चढाने की कोशिश की। जिस पर कर्मचारियों ने भाग कर अपना बचाव किया। वन विभाग की ओर से पाटन पुलिस थाने में ग्राम स्यालोदडा निवासी हरकेश मीणा, प्रेम मीणा, विकास गुर्जर, रोहतास, मुमताज खान और शीशराम गुर्जर के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने और अवैध खनन करने का मामला दर्ज करवाया गया है
Screenshot_20220520-091250_Chrome.jpg

Sort:  

वाह सरकार

जहा खोदा है उसके बगल से निकल गए तो।