जैविक उत्पादों की जैविक कृषि मेले में मची धूम

in #organic7 months ago

008.jpeg

  • जैविक उत्पादों की जैविक कृषि मेले में मची धूम
  • उत्तम स्वास्थ्य के लिए जैविक उत्पादों की सराहना

मंडला. तीन दिवसीय जैविक कृषि मेले में मंडला और डिंडोरी के उत्पादन ने कृषि मेले में धूम मचाई है। जैविक कृषि मेले में कच्ची घानी तेल एवं कोदो कुटकी को हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदा की। ड्राई मशरूम एवं महुआ लड्डू को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

WhatsApp Image 2024-01-29 at 5.04.07 PM (1).jpeg

उद्योगिनी संस्था द्वारा किसान उत्पादक कंपनी बनाकर मंडला एवं डिंडोरी जिले में विभिन्न खाद्य उत्पादो को किसान उत्पादक कंपनी बनाकर तैयार कराया जा रहा है। इन उत्पादों को मेलो एवं रिटेल आउटलेट के माध्यम से देश के विभिन्न स्थानो तक पहुंचा जा रहा है। यह उत्पाद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तो प्रदान कर ही रहे हैं। इसके साथ ही आदिवासी जिले की महिलाओं को रोजगार के नए अवसर भी प्रदान कर रहे हैं।

WhatsApp Image 2024-01-29 at 5.04.07 PM.jpeg

मंडला और डिंडोरी में उत्पादन होने वाले दाल एवं चावल भी जैविक तौर पर उगाए जाते हैं जिनको शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कच्ची घानी सरसों के तेल को भी लोग बढ़-चढ़कर खरीद रहे हैं एवं उत्तम स्वास्थ्य के लिए उत्पादों को बहुत सराहा जा रहा है।
WhatsApp Image 2024-01-29 at 5.04.08 PM.jpeg