नगर परिषद ओरछा के सीएमओ निरंकार पाठक का सराहनीय क़दम

in #orcha2 years ago

IMG-20220828-WA0042.webp

शहर भ्रमण कर सुनी समस्याएं: पीएम आवास योजना का निरीक्षण जन शिकायतों का किया जा रहा निराकरण
निरंकार पाठक नगर परिषद निवाड़ी के भी प्रभारी सीएमओ

बुंदेलखंड में जन विकास कार्य हो रहे हैं, निवाड़ी जिले की नगर परिषद ओरछा के सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा लोगों की जन समस्याएं सुनी जा रही हैं, वह नगर परिषद निवाड़ी के भी प्रभारी सीएमओ है l नगर परिषद ओरछा व नगर परिषद निवाड़ी में पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है, पेंडिंग शिकायतों को छांट कर स्वयं दिशा निर्देश देकर जन हितेषी कार्य कर रहे हैं l नगर में नियमित पेयजल की सप्लाई की जा रही है, जनता को अपनी समस्या को लेकर परेशान नहीं होना पड़ रहा है l सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा विकास के कार्य प्रगति पर है l नगर के प्राचीन मंदिरों का नवीन कायाकल्प किया जाएगा, नगर की साफ सफाई स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों व जन शिकायतों का भी तत्काल निराकरण किया जा रहा है, आज नगर में कोई भी शिकायत पेंडिंग नहीं है l सीएमओ निरंकार पाठक द्वारा जनता के कार्य आसानी से किए जा रहे हैं l जनता जनार्दन को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है, नगर में विकास कार्य प्रगति पर है l