सुप्रीम कोर्ट टिप्पणी पर FIR नहीं तो पुलिस कमिश्नर विरोध प्रदर्शन

in #oppose2 years ago

अमिताभ ठाकुर और डॉ नूतन ठाकुर ने आज सुप्रीम कोर्ट तथा दो जजों के खिलाफ 03 जुलाई 2022 को किये गए कई सारे ट्विटर ट्रेंड के संबंध में तत्काल एफआईआर की मांग की है.
डीजीपी, यूपी को प्रेषित शिकायत में अमिताभ और नूतन ने कहा कि नुपुर शर्मा केस में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद सुप्रीम कोर्ट से जुड़े कई सारे ट्विटर ट्रेंड चले जिसमे तमाम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट को सीधे अपशब्द एवं अनुचित शब्द कहने का दुस्साहस किया और उसके जजों के लिए खुलेआम गंदे एवं भद्दे शब्दों का प्रयोग किया. उन्होंने इस संबंध में इंस्पेक्टर गोमतीनगर तथा पुलिस कमिश्नर लखनऊ को शिकायत कर एफआईआर की मांग की किन्तु किसी भी स्तर पर संज्ञान नहीं लिया गया.
अमिताभ और नूतन ने इसे देश की शासकीय व्यवस्था के लिए अत्यंत खतरनाक एवं भयावह बताते हुए डीजीपी से तत्काल एफआईआर की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन में एफआईआर दर्ज नहीं होता है तो अधिकार सेना 01 अक्टूबर 2022 को पुलिस कमिश्नर लखनऊ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

डा नूतन ठाकुर