Oppo K10: 33W की फास्ट चार्जिंग, 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च, कीमत 15 हजार से कम

in #oppo2 years ago

IMG_20220323_195857.jpg
ओप्पो ने के सीरीज के नए फोन Oppo K10 को भारत में लॉन्च कर दिया है। Oppo K10 को भारतीय बाजार में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ पेश किया गया है। Oppo K10 के साथ आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले भी मिलेगी। Oppo K10 में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है जिसके साथ 33W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Oppo K10 के साथ कंपनी ने Oppo Enco Air 2 ईयरबड्स को भी लॉन्च किया है।
Oppo K10 की कीमत
Oppo K10 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,990 रुपये है, जबकि 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,990 रुपये रखी गई है। फोन को ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर में खरीदा जा सकेगा। इसकी बिक्री 29 मार्च से फ्लिपकार्ट और कंपनी की साइट से होगी। लॉन्चिंग ऑफर के तहत SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये की छूट मिलेगी।
Oppo K10 की स्पेसिफिकेशन
Oppo K10 में एंड्रॉयड 11 आधारित ColorOS 11.1 है। इसमें 6.59 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2412 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90Hz है। Oppo K10 में स्नैपड्रैगन 680 प्रोससर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन के साथ 5 जीबी तक वर्चुअल रैम मिलेगा।

ओप्पो के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। कैमरे के साथ अलग से नाइट मोड मिलेगा। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Oppo K10 में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS और 3.5mm का ऑडियो जैक मिलेगा। फोन को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP54 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 33W की SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट है। इसका वजन 189 ग्राम है।