लोन का झांसा देकर खाता खुलवाया, किया लाखों का लेन-देन

in #opened7 months ago

874521.jpg

जबलपुर:-एक मोबाइल दुकान संचालक को दुकान के लिए 50 लाख का लोन दिलवाने का झांसा देकर बैंक खाता खुलवाया और फिर उससे लाखों रुपये का लेनदेन हुआ। इस मामले की शिकायत पर पुलिस ने अनधिकृत रूप से लेन-देन करने वाले आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

  • रवि लालवानी उर्फ कालू लालवानी को बचपन से जानता था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घमापुर सिंधी कैंप निवासी दुकान संचालक नरेश लालवानी ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह रवि लालवानी उर्फ कालू लालवानी को बचपन से जानता था। करीब डेढ़ महीने पहले रवि ने उससे कहा कि तुम अपना बैंक में खाता खुलवाओ, मैं उस खाते में लेन-देन करूँगा, इससे तुम्हारी सिविल अच्छी हो जाएगी, वह बैंक से कारोबार के लिए उसे 50 लाख का लोन दिलवा देगा।

  • खोले गये खाते से करीब 53 लाख का लेन-देन किया गया है

उसके कहने पर उसने फेडरल बैंक में खाता खुलवा लिया। कुछ दिन बाद एटीएम चेकबुक आदि उसके घर आए, जो कि रवि ले गया। इस बीच उसे जानकारी लगी कि इस तरह के खाते खुलवाकर अनधिकृत रूप से लाखों का लेन-देन किया जाता है। बैंक से जानकारी जुटाने पर पता चला कि उसके नाम पर खोले गये खाते से करीब 53 लाख का लेन-देन किया गया है।