खुले ट्रांसफार्मर दे रहे खतरे को दाबत

in #open2 years ago

001.jpg

  • विभाग का ध्यान नहीं
  • विद्युत विभाग की लापरवाही
  • मूक जानवरों को भी खतरा

मंडला. बिजली विभाग की लापरवाही के चलते शहर व आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर के खुले बॉक्स सीधे खतरे को दावत दे रहे हैं। देवदरा आनंद कालोनी मार्ग, शक्ति नगर, हनुमान घाट समेत मुख्यालय और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए ट्रांसफार्मर के बॉक्स खुले पड़े हैं। बॉक्स में सुरक्षा के लिए ढक्कन या जाली लगाई जाती है, जिससे कोई अनहोनी ना हो सके, लेकिन बिना देखरेख के अभाव में कई ट्रांसफार्मर के ढक्कन खुले है या किसी में बाक्स हीं नहीं लगा है। जिसके कारण ट्रांसफार्मर के बॉक्स का ढक्कन चौबीस घंटे खुला रहता है। इससे इंसानों के साथ जानवरों पर भी खतरा बना रहता है। इस तरह खुले में ट्रांसफार्मर होने से बारिश में करंट का खतरा बढ़ जाता है। जबकि विद्युत विभाग मानसून से पहले मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च करती है। लेकिन अब मानसून की विदाई का समय आ गया है, अब तक जिले के ऐसे कई ट्रांसफार्मर है जो खुले पड़े हुए है। जिससे खतरे का अंदेशा बना हुआ है।

जानकारी अनुसार विगत कई वर्षो से जिले के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ऐसे ट्रांसफार्मर लगे हुए है, जिनमें सुरक्षा के इंतजाम नहीं है, कई ट्रांसफार्मर खुले है, तो कई बिजली के खंबो में तारे झूल रही है, जिनमें करंट 24 घंटो दौड़ता है। हर साल मानसून आने से पहले विद्युत विभाग मेंटेनेस का कार्य करती है। जिससे बारिश के सीजन में परेशानी का सामना ना करना पड़े, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते खतरे का अंदेशा बना हुआ है।

  • सीधे खतरे को आमंत्रण :
    बता दे कि हर साल मानसून आने से पहले विद्युत विभाग विद्युत लाइन से सटे पेड़ की टहनियों को काटने, लाइन की पेट्रोलिंग, ट्रांसफार्मर का कंडेक्टर और सुधार कार्य, टांसफार्मर की मरम्मत, ट्रांसफार्मर केबल ज्वाइंट, कटआउट, अर्थिंग समेत अन्य कार्य किए जाते है, लेकिन अभी स्थिति कुछ और ही दिख रही है। खुले ट्रांसफार्मर खतरे को सीधे आमंत्रण दे रहे है।

  • आमजनों की परेशानी :
    बिजली विभाग शहर में बिजली सप्लाई को लेकर लाख वादे करे, लेकिन शिकायतें इनकी पोल खोल देती है। शहरी और इससे लगे हुए क्षेत्रों में बारिश होते ही लो वोल्टेज समेत बिजली गुल की समस्या बनी रहती है। जिससे आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है। मांग की गई है कि जिले के जितने भी ट्रांसफार्मर है उनकी जांच की जाए, जिससे खुले ट्रांसफार्मर सुरक्षित हो सके। जिससे मवेशियों और लोगों को इससे कोई खतरा ना हो।

Sort:  

Vidyut vibhag ek aisa vibhag hai jo apne aap mein bahut bada gundagardi manmani hamesha ine chijon mein aage vah Kisi ke Nahin sunte ho hi sacchi mein sahi hote hain bijali bil manmana lete hain manmahi karyvahi karte hain unka har chij apna hi chalta hai iske bad mein bhi koi bhi shantina purn seva Nahin dete har chij dilaparvahi chalti hai vidyut vibhag Nahin karte bus unhen aam Janata ko lootana aata hai