गाजियाबाद: फ्लिप कार्ट से मंगवाई घड़ी और डेलीवरी हुए गोबर के उपले...

in #online2 years ago

गाजियाबाद: फ्लिप कार्ट से मंगवाई घड़ी और डेलीवरी हुए गोबर के उपले...
कोशांबी स्थित पिपरी के कसेड़ा गांव निवासी नीलम यादव ने 28 सितम्बर को फ्लिपकार्ट से हाथ की घड़ी आर्डर की थी। सामान की कैश ऑन डिलीवरी होनी थी। जिसके लिए नीलम को 1,304 रुपये देने थे। सात अक्टूबर को दोपहर में डिलीवरी बॉय नीलम यादव के घर पंहुचा। उसको पैसे देकर नीलम ने सामान रिसीव कर लिया। नीलम का भाई रावेन्द्र शाम को जब घर पहुंचा तो उसने पैकेट खोला। अंदर गोबर के 4 छोटे-छोटे कण्डे (उपले) देखकर उनके होश उड़ गए। रावेन्द्र ने डिलीवरी बॉय के नंबर पर फोनकर उसे चायल कस्बे में बुलाया।
वहां काफी बहस और हंगामे के बाद डिलेवरी बॉय ने पैकेट वापस लेकर रावेंद्र को 1,304 रुपये वापस कर दिए। रावेन्द्र यादव के मुताबिक ऑनलाइन खरीद में वह पहले भी यकीन नहीं करते थे। बहन नीलम ने ऑनलाइन घड़ी देख उसे आर्डर कर दिया था। जिस पर कंपनी ने उसे उपले भेज कर उसका विश्वास तोड़ दिया। निर्धारित रुपये वापस मिलने के कारण उन्होंने पुलिस में इस बात की शिकायत नहीं की।Screenshot_2022-10-08-21-42-03-15_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

Sort:  

Like.............