पिता रोए थे 'खून के आंसू', अंशु मलिक ने CWG 2022 में मेडल जीतकर ऐसे पूरा किया सपना

in #olympic2 years ago

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पहलवान बहुत ही कमाल का खेल दिखा रहे हैं. कुश्ती में भारतीय टीम ने अभी तक 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज अपने नाम किए हैं. भारत की स्टार रेसलर अंशु मलिक ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया. अंशु मलिक अभी सिर्फ 21 साल की हैं. अंशु मलिक के पिता भी पहलवान रहे हैं और उन्होंने मेडल जीतकर पिता का सपना पूरा किया है.

पिता का सपना किया पूरा

अंशु मलिक की सफलता के पीछे उनके माता-पिता का त्याग और उनकी खुद की मेहनत है. अंशु मलिक ने बेटी के करियर के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी, जिससे वह सारा टाइम अंशु पर दे सकें. अंशु मलिक के पिता धर्मवीर मलिक खुद वर्ल्ड कैडेट चैंपियनशिप में खेले थे, लेकिन चोट की वजह से उनका करियर लंबा नहीं चल पाया था. इसका उन्हें बहुत ही मलाल रहा. धर्मवीर मलिक ने बताया कि चोट के बाद वह खून के आंसू रोए थे. इसके बाद उन्होंने बेटी को रेसलर बनाने का फैसला किया था.

Sort:  

Please like nd follow me