मुख्य सचिव ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के संबंध में व्यापक इंतजाम करने के दिये निर्देश

in #olampik2 years ago

IMG-20220820-WA0049.jpg
पाली, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने कहा कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के संबंध में सभी इंतजाम समय पर कर लिए जाए।
मुख्य सचिव ने शनिवार को वर्चुअल बैठक में जिला कलक्टर से कहा कि राजीव गांधी ओलम्पिक खेल वृह्द आयोजन है जिसके संबंध में टीमों का गठन, मैदान की तैयारी, अभ्यास मैच की ग्राम पंचायत समिति स्तर पर सभी तैयारियां 28 अगस्त तक आवश्यक रूप से हो जाए। उन्होंने कहा कि 29 अगस्त, एक सितम्बर आयोजित होने वाले 6 खेलों में लाखों खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है। उन्होंने कहा कि खेलों के इस महाकुंभ में जनप्रतिनिधियों का भागीदारी लेकर हर्षोल्लास के साथ निर्धारित कार्यक्रमानुसार खेलों का सफल आयोजन किया जाए।
उन्होंने कहा कि शिक्षा एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। खेलों के दौरान खेल सामग्री, पैम्पलेट मैदान चिन्हिकरण एवं चिकित्सा सुविधा की माकुल व्यवस्था की जाए। उन्होंने खेलों का व्यापक प्रचार प्रसार कर उद्घाटन एवं समापन समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए जिला एवं ब्लॉक स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाए। उन्होंने कोविड मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग करते हुए खेलों के दौरान बुस्टर डोज टीकाकरण करने पर बल दिया। मुख्य सचिव ने गौवंश में लम्पी बिमारी के संबंध में पशुपालन विभाग को उपचार की पूर्ण व्यवस्था करने के साथ आयुर्वेदिक इलाज के लिए जारी गाईडलाईन का व्यापक प्रचार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य की फ्लैगशीप योजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना, मुख्य मंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, पालनहार योजना, राजस्थान कृषि प्रसंस्करण, कृषि व्यवस्था एवं कृषि निर्यात एवं प्रोत्साहन योजना 2019, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, इंदिरा रसोई योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना तथा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में हुई प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बजट घोषणा के कार्य भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वर्चुअल बैठक में जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राजीव बांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करली गई है। 19 अगस्त तक ग्राम पंचायत स्तर पर 6 हजार 452 टीमों का गठन किया गया है। जिले में 6 तरह के खेलों का आयोजन होगा। पाली में खेलों पाली नवाचार के तहत खेल मैदान तैयार किए गए। खेल मैदान को तैयार कर अभ्यास मैच शुरू करवाए गए है। उन्होंने बताया कि जिले में वर्तमान में कोविड के 35 एक्टिव केस है एवं प्रिकोसन डोज तृतीय फेस के तहत एक लाख 21 हजार 773 बुस्टरडोज लगाई गई है। राजस्थान कृषि प्रसंस्करण कृषि व्यवस्था एवं कृषि निर्यात प्रोत्साहन योजना के तहत 10 आवेदन प्राप्त हुए जिनसे 7 प्रकरण का निस्तारण किया गया । दो प्रकरण राज्य स्तर पर लम्बित है एक प्रकरण को खारिज किया गया है।
वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी, एडीएम सिलिंग बीआर धोजक, जिला रसद अधिकारी सुमित्रा पारीक, डॉ पीसी व्यास, सीएमएचओ डॉ इन्दरसिंह राठौड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।