नुपुर शर्मा की जीभ काटने पर 2 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा करने का आरोपी गिरफ्तार

in #nupur2 years ago

k4jl0138_irshad-pradhan-haryana_625x300_09_July_22.webp

नूंह: हरियाणा के नूंह से पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने टेलीविजन बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर कथित तौर विवादित टिप्पणी करने वाली BJP की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) की जीभ काटने वाले को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी. पुलिस ने बताया कि इनाम घोषित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने गुरुवार को सालहेड़ी निवासी आरोपी इरशाद प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज किया. नूंह के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शुक्रवार को बताया, ‘आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. हम उसे शनिवार को अदालत के समक्ष पेश करने के बाद पुलिस हिरासत में लेंगे.'
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्रधान कथित तौर पर शर्मा की जीभ काटने पर पूरे मेवात की ओर से एक यूट्यूबर को पुरस्कार देने की पेशकश कर रहा है. वीडियो में व्यक्ति कहता सुनाई दे रहा है, ‘उसकी जीभी लाओ और दो करोड़ ले जाओ. ऐसा करो और अभी रुपये ले जाओ.'