यातायात जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन

in #nukkad8 months ago

0012.jpg

  • यातायात जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन
  • यातायात नियमों की दी जानकारी

मंडला. उच्च न्यायालय मप्र के निर्देशों के पालन में पूरे मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए दो पहिया वाहनो में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालकों व अन्य सवारी द्वारा सीट बेल्ट के लिए जागरूक करने विशेष अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने शहर के मुख्य चौराहों पर छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर स्थानीय बंजर चौक एवं लीलापुर चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चोलकों, बिना सिट बेल्ट चार पहिया वाहन में सफर कर रहें, तेज रफ्तार, शराब पीकर व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने आदि के कारण होने वाली मौतों के संबंध में जानकारी प्रस्तुत की।

Police (2).jpg

साथ ही सड़क पर चलने के नियमों से लेकर इससे जुड़े हादसे में हुई छोटी-छोटी लापरवाही से भी जनता को जागरूक किया गया। निरीक्षक शफिक खान ने प्रस्तुती के लिए छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक वितरण किया।

Police (3).jpg