IPS हेमंत कलसन गिरफ्तार, नर्स के साथ किया था अभद्र व्यवहार, अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेजा

in #nuh2 years ago

हेमंत कलसन का विवादों से पुराना नाता है। कलसन ने 13 मई की रात नशे में धुत्त होकर पिंजौर स्थित एक दुकान में घुसकर दुकानदार को गालियां दी और जूता निकालकर उसके साथ मारपीट की थी।
पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल की नर्स के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में महिला पुलिस ने निलंबित आईपीएस हेमंत कलसन को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी का अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत ने कलसन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कलसन सात मई की रात सेक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल के डि-एडिक्शन वार्ड में शराब की बोतल लेकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। वार्ड में मौजूद नर्स ने कलसन को शराब की बोतल लेकर घुसने से मना कर दिया। इसके बाद कलसन ने महिला स्टाफ नर्स और वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी सहित अन्य स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया। स्टाफ नर्स ने मामले की सेक्टर-7 थाने में शिकायत दी। शिकायत के करीब एक महीने बाद महिला पुलिस ने कार्रवाई कर कलसन को गिरफ्तार किया है। Screenshot_2022-06-14-08-00-48-62.jpg