एसटीपी के लिए जल्द डीपीआर, पानी की टंकी व ट्यूबवेल पर नजर

in #ntpc2 years ago

औरैया: यमुना नदी को दूषित होने से बचाने के लिए नमामि गंगे योजना को प्रभावी बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए जाने के लिए जल निगम लखनऊ से दो सदस्यीय टीम शुक्रवार को जिले में रही। पूरे दिन पानी की टंकी व ट्यूबवेल को चिह्नित करते हुए प्लांट स्थापित करने के उद्देश्य से सर्वे किया गया। 2.5 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट से सपना साकार किया जाएगा। यमुना प्रदूषण नियंत्रण इकाई जल निगम (ग्रामीण) ने डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को इंजीनियर दिलीप कुमार साइड पर सर्वे करते नजर आए। वह गुरुवार की शाम औरैया पहुंचे थे। सत्तेश्वर मोहल्ला में बने अटल आश्रय स्थल पर रुके। सुबह 10 बजे नगर पालिका व जलकल की टीम को साथ लेकर सीवेज को शुरू कराया। उन्होंने बताया कि वार्ड 25 नगर पालिका परिषद में 11 लाख व दो लाख 20 हजार लीटर की दो पानी की टंकी, वार्ड-4 नेहरू इंटर कालेज के बगल 11 लाख, सुरान बंबा समीप 11 लाख व दुधियाखेड़ा में 11 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी है। कुछ और टंकियों का निर्माण कार्य कराया जाना है। इसके अलावा उन्होंने ट्यूबवेल को चिह्नित करने का कार्य किया। सदर कोतवाली से लेकर 13_05_2022-13aur_9_13052022_303_22709093_172343.jpgसरकारी कार्यालयों व अन्य स्थलों पर वह पहुंचे थे। शहर के बड़े नालों पर भी नजर डाली। दिलीप ने बताया कि निर्माण कार्यों में दो साल लगेंगे। प्लांट के लिए डीपीआर पर कार्यों