के लाखों लोगों को होगी परेशानी, अगले 15 दिन बंद रहेगा ये रास्ता

in #noyeda2 years ago

यूपी के नोएडा में अब 2 महीने तक रूट डायवर्ट रहने वाला है. जिसके चलते अगले 15 दिन के लिए नोएडा एक्सप्रेसवे जाने वाला रास्ता बंद रहेगा.नोएडा प्राधिकरण ने पर्थला गोल चक्कर पर फ्लाईओवर बनाने की रफ्तार बढ़ाने का फैसला लिया है. इसकी वजह से गोलचक्कर के पास अब 2 महीने तक रूट डायवर्ट रहने वाला है.IMG_20220704_134134.jpg
पहले 15 दिनों के लिए इसे अस्थाई तौर पर बंद किया जाएगा और उसके बाद नोएडा की 2 सड़कों से वहां सीधा एनएच-9 नही जा पाएंगे. एक और जहां फेस-2 और सेक्टर-80 के लोगों के लिए एनएच 9 की कनेक्टिविटी बंद होगी तो वहीं गौर सिटी से आने वाली गाड़ियां भी एनएच-9 जाने वाले गोल चक्कर पर नहीं जा सकेंगे.आंकड़े बताते है कि इस रूट डायवर्जन की वजह से लगभग 1.50 लाख लोगों को परेशानी हो सकती है. लेकिन इसके बाद होने वाले फ्लाईओवर के निर्माण से नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट जाना बेहद आसान हो जाएगा.बैठक में लिया जाएगा अंतिम फैसला
फिलहाल इस रूट डायवर्जन के प्लान को तैयार तो कर लिया गया है लेकिन इसको लेकर इस हफ्ते ट्रैफिक पुलिस नोएडा प्राधिकरण के साथ फ्लाईओवर बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों की बैठक होगी. जिसमें रूट डायवर्जन के प्लान पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. वहीं अधिकारियों की मानें तो फिलहाल गोल चक्कर के ऊपर सस्पेंशन ब्रिज बनाने का काम किया जाएगा और गोल चक्कर का इस्तेमाल बंद होने के कारण, जिन्हें सेक्टर-71 से किसान चौक की तरफ जाना होगा. वो गोलचक्कर से बायीं ओर मुड़ सकते है और फिर वहां से सेक्टर-121 होते हुए एफएनजी मार्ग का इस्तेमाल करेंगे.