ब्रिटेन के पीएम व मंत्री पर फिक्सड पेनाल्टी के तहत लगेगा जुर्माना।

in #notice2 years ago

7hfss4e_british-prime-minister-boris-johnson_625x300_09_September_19.jpgपंकज मिश्रा सीतापुर। पार्टीगेट मामले में ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनके वित्त मंत्री ऋषि सुनक को जुर्माना भरना पड़ेगा। जिसमे कोविड-19 महामारी के दौरान लाक डाउन के उल्लंघन से जुड़ा संवेदन शील मामला रहा है। सरकार के दोनों बड़े नेताओं को डाउनिंग स्ट्रीट द्वारा मोट्रोपोलिटन पुलिस के हवाले से नोटिस मिलने की बात की पुष्टि की गई है। कानून के उल्लंघन पर उन्हें फिक्स्ड पेनाल्टी नोटिस जारी किया गया है। जिसके तहत 28 दिनों के अंदर जुर्माने का भुगतान करने का प्रावधान रहता है। जानसन को पहले ही मामले को लेकर संसद में माफी मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा था और उन्होंने जांच के नतीजे पर पहुंचने के बाद निचले सदन हाउस आफ कॉमनस में भी बयान देने की बात की। विपक्षी लेबर पार्टी ने जानसन व सुनक से तुरंत इस्तीफा देने की मांग की है।