पदाधिकारियों ने पटरियों व प्लेटफार्म की साफ-सफाई, रेल की पटरी पर कचरा न फेंकने की अपील

in #nokha2 years ago

रेलवे विभाग द्वारा हर पटरी हो साफ सुथरी अभियान के तहत मंगलवार को जैन सोसाइटी के पदाधिकारी व सदस्यों ने नोखा रेलवे स्टेशन की पटरियों की सफाई व प्लेटफार्म की सफाई हेतु श्रमदान किया।

सोसाइटी के अध्यक्ष सिकरचंद पींचा ने कहा कि हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम रेल की पटरी पर कचरा न फेंके। सोसाइटी के महासचिव डॉ महेन्द्र संचेती ने केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत अभियान की प्रशंसा की व सभी नागरिकों से अपील की। साथ ही कहा कि हमे हमारे रेलवे स्टेशन व आस पास के इलाके में कचरा नही फेंकना चाहिए। यात्रा के दौरान हमे एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका अदा करते हुए स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर रेल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक भगवान सहाय, नोखा रेलवे के स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक नथमल मेघवाल, स्टेशन मास्टर संजय कुमार मीणा, रेलवे अधिकारी बंशीलाल, देवेंद्र महावर, रामकुमार आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल व इनके साथ जैन सोसाइटी के भंवरलाल पींचा, बछराज पारख, मदन लूणिया, भंवर बुच्चा, महेश बजाज, पंकज पारख, संदीप चोरड़िया, राकेश पींचा, धर्मेश बैद, चाँदरतन डागा, सुनील पींचा, मनीष खाती, संजय खाती आदि ने श्रमदान किया।