श्रीराम नवयुवक विजय नाटक परिषद, बाड़ी वाली रामलीला की कार्यकारिणी का हुआ गठन....

in #nohar2 years ago

श्रीराम नवयुवक विजय नाटक परिषद, बाड़ी वाली रामलीला की कार्यकारिणी का हुआ गठन....
Screenshot_2022-08-25-08-58-21-17_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg
नोहर। श्रीराम नवयुवक विजय नाटक परिषद के अध्यक्ष सुमन कुमार ओझा ने परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया । कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष चौथमल पारीक, मोहरसिंह, अशोक कंदोई, विनोद चौहान, बाल किशन व्यास को बनाया गया। इसके अलावा मंत्री हरदत्त सैनी को बनाया गया है । कार्यकारिणी में सचिव बाबूलाल दायमा, कैलाश सोनी, मुकेश पांडिया को बनाया गया है । इसके अलावा कोषाध्यक्ष विजय शर्मा, संरक्षक किशन लाल पंडा, संजय मोदी, शशिकांत शर्मा, राजकुमार नागल, सुदर्शन कौशिक के अलावा मार्गदर्शक समिति में सुशील दायमा, संतोष तिवाडी, नारायण छिंपा, प्रदीप पुरोहित को नियुक्त किया गया है। विधि सलाहकार एडवोकेट मुरारीलाल चौमाल व्यवस्थापक राजेश कंकर, रमेश शर्मा मीडिया प्रभारी मनोज कोशिक, रोहिताश सैनी, प्रदीप शर्मा मंच प्रभारी विद्याधर मिश्रा को बनाया गया श्रीराम नवयुवक विजय नाटक परिषद के अध्यक्ष सुमन कुमार ओझा ने बताया कि रामलीला का मंचन 15 सितम्बर से शुरू किया जाएगा जो कि 20 दिनों तक चलेगा। ओझा ने बताया कि रामलीला के मंचन के लिए रिहर्सल शुरू कर दी गई है। रामलीला के मंचन में इस बार नवोदित कलाकारों को मौका दिया जाएगा। विदित रहे कि नोहर की प्रसिद्ध बाड़ीवाली रामलीला का मंचन वर्ष 1951 से लगातार हो रहा है रामलीला को देखने के लिए देश के कोने कोने में बसे प्रवासी भी नोहर पहुंचते हैं।