सेवानिवृति पर सरकारी शिक्षक ने करवाया कक्षा-कक्ष का निर्माण

in #nohar2 years ago

IMG-20220630-WA0003.jpgनोहर,30 जून। एक सरकारी शिक्षक ने जिस विद्यालय में अपनी सेवाए दी उसी विद्यालय में अपनी सेवानिवृति पर एक कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाकर अभिनव पहल की हैं। क्षेत्र के गांव ललानिया में स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक पेमाराम नोजला ने अपनी सेवानिवृति पर विद्यालय में 3 लाख की लागत से कक्षा-कक्ष का निर्माण करवाया ताकि विद्यालय के बच्चों को अध्ययन में सुविधा हो। विद्यालय में शिक्षक पेमाराम नोजला की सेवानिवृति पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वीरसिंह धाणिया ने उक्त कक्षा कक्ष का लोकार्पण कर शिक्षक पेमाराम नोजला के इस कार्य की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय परिवार व ग्रामवासियों की ओर से सेवानिवृत्ति शिक्षक पेमाराम नोजला का अभिनंदन किया गया व उनके सेवाकाल की प्रशंसा की। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यो से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती हैं। इस मौके पर पीईईओ पूर्णराम सुथार, नगरासरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक भंवर लाल, खरसंडी विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालचंद, सरपंच प्रतिनिधि सुभाष डूडी, एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सुथार सहित अनेक ग्रामवासी व विद्यालय स्टाफ मौजूद था। प्रधानाध्यापक श्योकुमार सिहाग ने आभार व्यक्त किया।