जनता हॉस्पिटल में विकास कार्यो का क्रम निरंतर जारी

in #nohar2 years ago

IMG-20220609-WA0025.jpg
नोहर, 9 जून। स्थानीय जनता हॉस्पिटल में विकास कार्यो का क्रम निरंतर जारी हैं। हॉस्पिटल के दूसरे भाग के नवनिर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। हॉस्पिटल के दूसरे भाग के निर्माण पर करीब 40 लाख रुपये खर्च होगें। जनता हॉस्पिटल प्रबंधन ने अभिनव पहल करते हुए हॉस्पिटल के दूसरे भाग के निर्माण कार्य का शिलान्यास हॉस्पिटल की महिला नर्सिग कार्मिक पूजा जांगिड़ से करवाया। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिये हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा की गई इस अभिनव पहल की सर्वत्र सराहना हो रही हैं। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. हरिश गुप्ता ने की। जनता चैरिटेबल क्लिनिक ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश चाचाण ने बताया कि रोगियों की सुविधाओं के लिये हॉस्पिटल की सुविधाओं में निरंतर विस्तार किया जा रहा हैं। पूर्व में हॉस्पिटल के एक भाग का नवनिर्माण करवाया जा चुका हैं। दूसरे भाग के नवनिर्माण का कार्य करीब 6 माह में पूरा होगा। इससे रोगियों को और अधिक सुविधाए मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में क्षेत्र की पहली डायलिसिस मशीन बिना किसी लाभ-हानि के निरंतर संचालित हैं। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के दूसरे भाग निर्माण होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सुविधाए भी बढ़ेगी। जनता हॉस्पिटल के मंत्री राजेंद्र भुकरकेवाला, ने बताया कि जनता हॉस्पिटल में रोगियों को उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयास जारी है इस मौके पर संजय मोदी संजय खदरिया, नरेंद्र तिवाडी, हॉस्पिटल के मैनेजर शंकरलाल शर्मा, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सैनी, महेन्द्र, पार्षद शेरसिंह, मूरलीधर खटोतिया, मनोज शर्मा, महेश सैनी, पवन कन्दोई आदि मौजूद थे। विदित्त रहे कि जनता हॉस्पिटल कस्बें का पुराना हॉस्पिटल हैं।