गोगामेड़ी में नागरिक सुरक्षा विभाग की यूनिट (उपकेन्द्र) खोलने की मांग

in #nohar2 years ago

नोहर,15 जुलाई। नोहर विधायक अमित चाचाण ने नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री राजेन्द्र गुढा को पत्र भेजकर गोगामेड़ी में नागरिक सुरक्षा विभाग की यूनिट (उपकेन्द्र) खोलने की मांग की हैं। पत्र में बताया गया हैं कि गोगामेड़ी में प्रतिवर्ष उत्तरी भारत का प्रसिद्ध मेला भरता हैं। एक माह तक चलने वाले इस मेले में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, दिल्ली सहित राजस्थान के लाखों श्रद्धालू गोगाजी व गुरू गोरखनाथ की धौक लगाने पहुंचते हैं। इसके अलावा वर्ष भर गोगामेड़ी में श्रद्धालूओं का आना-जाना लगा रहता हैं। गोगामेड़ी मन्दिर मेले के दौरान देवस्थान विभाग के अधीन रहता हैं। पत्र में बताया गया हैं कि मेले में भीड़ नियंत्रण, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये विभिन्न आपदा-विपदाओं, घटना-दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती हैं। जिसको लेकर नागरिक सुरक्षा विभाग की यूनिट खोले जाने से किसी भी घटना की स्थिति में प्रारम्भिक तौर पर स्थानीय स्तर पर जान-माल के नुकसान को कम करने में मदद हो सकेगी। व्यवस्थाओं को भी इससे सहारा मिलेगा। पत्र में बताया गया हैं कि इस उप केन्द्र के खोले जाने से जो वित्तीय भार आयेगा उसका 25 प्रतिशत केन्द्र सरकार से पुनर्भरण हो सकेगा। पत्र में बताया गया हैं कि गोगामेड़ी में उपकेन्द्र खोले जाने से राज्य सरकार पर करीब 57 लाख रुपये का वित्तीय भार आयेगा।