श्री ब्राह्मण महासभा की बैठक आयोजित

in #nohar2 years ago

IMG-20220710-WA0104.jpg
नोहर,10 जुलाई। श्री ब्राह्मण महासभा की बैठक रविवार को यहां श्री ब्राह्मण संस्कृत महाविद्यालय में महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अनेक प्रस्ताव पारित किये गये। इस अवसर पर गोविन्द लाटा ने संस्कृत महाविद्यालय में वर्षा जल संचय के लिये कुंड निर्माण की घोषणा की। इस मौके पर सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अलावा बैठक में ब्राह्मण महासभा के अधीन मुख्य बाजार में स्थित दुकानों के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर एक कमेटी का गठन किया गया। इसके अलावा बैठक में संविधान संशोधन के लिये भी कमेटी का गठन किया गया। IMG-20220710-WA0103.jpgइस मौके पर सभी ने एक स्वर में संस्कृत महाविद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने पर बल दिया। उपस्थित जनों ने इसके लिये महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने की बात कही। बैठक में संस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिये आय के स्त्रोत बढ़ाने के संबंध में आगामी दिनों में विस्तृत कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया। वक्ताओं ने इस मौके पर समाज की एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि सभी की सामुहिक भागीदारी से ही संस्था को आगे बढ़ाया जा सकता हैं। इस मौके पर ब्राह्मण महासभा की महिला विंग का गठन करने व मुख्य बाजार में ब्राह्मण महासभा के पुराने भवन का जीर्णोद्धार करवाने का भी निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष किशोर तिवाड़ी ने कहा कि समाज में अधिक से अधिक रचनात्मक कार्य करवाने के लिये सभी के सुझाव आमंत्रित हैं। उन्होंने बताया कि सभी को साथ लेकर संस्था को आगे बढ़ाने के लिये आगामी दिनों में कई अहम निर्णय लिये जायेगें। इस मौके पर सुरेन्द्र मिश्रा, एडवोकेट महेश शर्मा, ब्राह्मण महासभा के मंत्री प्रदीप पुरोहित, छोटू सेवग, श्रीराम व्यास, चौथमल पारीक, अभिषेक शर्मा, रमेश खटोतिया, गोपालकृष्ण तिवाड़ी, राजेश कुमार शर्मा, सुभाषचंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पारीक, रामनिवास पारीक, रमेश तिवाड़ी, रामकुमार खटोतिया आदि मौजूद थे। बैठक में पंडित सुधीर शास्त्री ने संस्था की वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी।