फर्जी ड्रग इस्पेंक्टर बनकर मेडिकल संचालक से रुपये ऐठने के मामले में मुकदमा दर्ज

in #nohar2 years ago

IMG_20220411_093503.jpgनोहर,2 जुलाई। फर्जी ड्रग इस्पेंक्टर बनकर मेडिकल संचालक से रुपये ऐठने के मामले में नोहर पुलिस ने दो नामजद व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया मामला क्षेत्र के गांव फेफाना का है । पुलिस ने इस संबंध में अंकित, मुरारी के के अलावा दो अन्य जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। थाना प्रभारी रविंद्र सिंह नरूका ने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक से सीसीटीवी फुटेज लिए गए हैं । पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार चार जने बिना नम्बर की गाड़ी से क्षेत्र के गांव फेफाना में किशोर सिंह के शिव मेडिकल स्टोर पर पहुंचे। आरोपितों ने अपने आप को चिकित्सा विभाग का बताते हुए मेडिकल स्टोर की जांच करने की बात कही। चारों में से दो जनों ने मेडिकल स्टोर से दवाईयां आदि निकालकर जांच करने के लिये फाईले निकालकर बिल आदि देखे। आरोपितों ने मेडिकल स्टोर पर भारी कमी बताते हुए लाईसेंस निलम्बित कर पुलिस में कार्रवाई करने की बात कही। जिससे मेडिकल स्टोर संचालक किशोर सिंह घबरा गया। आरोपितों ने मेडिकल संचालक से मामले को सलटाने के लिये 25 हजार रुपये मांगे। मेडिकल संचालक ने कहा कि उसके पास 25 हजार रुपये नही हैं । चार जनों में से एक जने अंकित ने अपने आप को ड्रग इंस्पेक्टर बताया और मेडिकल के गले में से 15 हजार रूपए निकाल लिए। एक अन्य युवक मुरारी ने मेडिकल संचालक से जाते समय तीन हजार रूपए ले लिए। दोनों एक दूसरे का नाम लेकर संबोधन कर रहे थे । तभी मेडिकल संचालक को इनके नामों की जानकारी हुई घटना के बाद मेडिकल में सम्पूर्ण घटना की कार्रवाई मेडिकल पर लगे सीसीटीवी फुटैज में दर्ज हो गई। आरोपितों के जाने के बाद मेडिकल के संचालक किशोरसिंह ने सम्पूर्ण मामले से नोहर कैमिस्ट एशोसियेशन को अवगत कराया और सम्पूर्ण कार्यवाई के फुटैज कैमिस्ट एशोसियेशन के ग्रुप में भेजे। ग्रु्रप में फुटैज आने के बाद एशोसियेशन के पदाधिकारियों ने भाप लिया कि मेडिकल संचालक को गुमराह करके रुपये ऐठ लिये गये हैं। जिसके बाद ग्रुप में शामिल कई दवा विक्रेताओं ने लोगों की पहचान भी की। बाद में एशोसियेशन द्वारा अपने स्तर पर कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मेडिकल एसोसिएशन की तत्परता से पूरे मामले का समय रहते खुलासा हो पाया।