दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल चयनित होने पर अपनी पहली तनख्वाह गांव की गौशाला में दान की

in #nohar2 years ago

गांव दलपतपुरा की बेटी अनिता सहारण ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल चयनित होने पर अपनी पहली तनख्वाह गांव की गौशाला में दान की
FB_IMG_1654964071046.jpg
नोहर । क्षेत्र के गांव दलपतपुरा निवासी अनीता सहारण पुत्री कृष्ण सहारण ने दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित होने के पश्चात अपना प्रथम वेतन शनिवार को गांव की करणी गौशाला में 31000 रूपये भेंट (दान) किये। इस अवसर पर गौशाला सेवा समिति अध्यक्ष मांगेराम जाखड़ एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष मनीराम सहारण ने अनिता सहारण के प्रथम वेतन को गौशाला में दान करने पर प्रशंसा करते हुए आभार जताया एवं कहा कि इससे गांव के राजकीय सेवा में चयनित होने वाले अन्य कार्मिकों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी। इस मौके पर गौशाला मैनेजर लालचंद शर्मा, कॉऑपरेटिव मिनी बैंक सुपरवाइजर रामदेव सहारण, पूर्व सरपंच रामस्वरूप सिधु, सीता देवी, दयाराम सहारण , विकास सहारण, मनोज सहारण आदि ग्रामीण एवं गौशाला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।