नोहर को जिला बनाने को लेकर अभिभाषक संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

in #nohar2 years ago

IMG-20220625-WA0001.jpg
नोहर, 25 जून। नोहर को जिला बनाने की मांग तेज होती जा रही हैं। अभिभाषक संघ नोहर ने भी नोहर को जिला बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। अभिभाषक संघ नोहर के उपाध्यक्ष आनंद उपाध्याय के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम का उपखंड अधिकारी को सोंपे गये ज्ञापन में नोहर को जिला बनाने की पूरजौर मांग की गई हैं। ज्ञापन में बताया गया कि नोहर को जिला बनाने की मांग काफी लंबे समय से की जा रही हैं। नोहर जिला बनाये जाने के सभी मापदंड पूरे करता हैं। नोहर भौगोलिक दृष्टि से जिला बनाये जाने की दृष्टि से बेहत्तर हैं। ज्ञापन में नोहर को रावतसर, भादरा व साहवा को जोडक़र जिला बनाया जा सकता हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि भादरा से हनुमानगढ़ की दूरी 140 किलोमीटर है तथा भादरा के गांव डाबड़ी की जिला मुख्यालय से 170 किलोमीटर की दूरी पर है, इससे आमजन व काश्तकारों को भारी परेशानी हो रही है तथा नोहर की जिला मुख्यालय से 100 किलोमीटर की दूरी है व पल्लु क्षेत्र के गांव केलनिया से हनुमानगढ़ की दूरी 120 किमी है। नोहर, भादरा पल्लु की जिला मुख्यालय से काफी दूरी है। न्याययिक दृष्टि से भी डीजे कोर्ट, राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय एवं जिला स्तरीय अन्य कार्यालय नोहर से अधिक दूरी पर होने के कारण आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। ज्ञापन में बताया गया हैं कि नोहर को जिला बनाये जाने से आमजन को भारी सुविधा होगी। इस मौके पर एडवोकेट महेश शर्मा, रामकुमार, मांगेराम, कुलदीप खुडिया, श्रवण, भरत बैनीवाल सहित अनेक अधिवक्ता व स्टाम्प विक्रेता, टाईपिस्ट मौजूद थे। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण सहित विभिन्न संगठनों द्वारा नोहर को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जा चुके हैं।

Sort:  

Good job