उदयपुर मर्डर से आकोश शनिवार को नोहर का बाजार रहा बन्द

in #nohar2 years ago

IMG-20220702-WA0000.jpg
नोहर,2 जुलाई। उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की नृसंश हत्या के विरोध में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के आह्वान पर नोहर बंद रहा। बंद को भारतीय जनता पार्टी ने भी समर्थन दिया। बंद के चलते आवश्यक वस्तुओं को छोडक़र सभी दुकाने बंद रही। इससे पूर्व सुबह कार्यकर्ता यहां सादीराम पच्चीसिया संस्कृत पाठशाला में एकत्रित हुये। जहां से नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्गो से होते हुये उपखंड कार्यालय पहुंचे। जहां 5 सूत्री मांगो को लेकर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया।IMG-20220702-WA0029.jpg कार्यकर्ताओं ने यहां गांधी चौक में भी सभा आयोजित कर इस नृसंश हत्याकांड पर गहरा रौष जताया। शनिवार प्रात: ही कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टोलिया बंद को लेकर दुकानदारों से अपील करती दिखी। गांधी चौक में हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस घटना से पूरे राष्ट्र का हिन्दू समाज आहत हुआ हैं। ऐलानिया धमकी देकर कन्हैयालाल की हत्या की गई। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी उसे सुरक्षा नही मिल पाई। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह छिन्न-भिन्न हो चुकी हैं। टारगेट करके हत्याए की जा रही हैं। जोकि निदनीय हैं। वक्ताओं ने कहा कि राजस्थान में इससे पूर्व भी योजनापूर्वक हमलों की कई घटनाए हो चुकी हैं। मगर सभी घटनाओं में सरकार व पुलिस प्रशासन का लचीलापन सामने आया हैं। सभा में सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कन्हैयालाल के हत्यारों को फासी देने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि एक सोची समझी रणनीति के तहत देश का साम्प्रदायिक सौहाद्र्ध बिगाडऩे की कोशिश की जा रही हैं जोकि गलत हैं। इसके अलावा राष्ट्रपति को भेजे गये ज्ञापन में पूरे हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने, राजस्थान सरकार को बर्खाश्त करने, पीएफआई संगठन पर बैन लगाने, राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने व कन्हैयालाल के परिजनों को 5 करोड़ की मुआवजा राशि देने की मांग की। IMG-20220702-WA0040.jpgइस मौके पर रसायन एवं उवर्रक मंत्रालय के स्वतंत्र निदेशक काशीराम गोदारा, महंत पंचमनाथ, पूर्व प्रधान अमरसिंह पूनिया, संतोष तिवाड़ी, विहिप के अध्यक्ष सतवीर सहारण, प्रखंड मंत्री दलीप सोनी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बसंत तिवाड़ी, राजू जाट, राकेश हिसारिया, राहुल नागल, गंगाराम पांडिया, नंदलाल वर्मा, ओम लालवानी, मोहन डाबी, बजरंग स्वामी, ओम बिजारणीया, रमेश बड़सीवाल, दाताराम जांगिड़ आदि मौजूद थे। कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के जयकारे भी लगाये। उधर अनाज मंडी में भी दोपहर बाद जिंसों की बोली हुई