प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ रवाना

in #nohar2 years ago

IMG-20220715-WA0049.jpgनोहर 15 जुलाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार रथ को नगरपालिका भूतपूर्व चैयरमेन राजेन्द्र चाचाण, पंचायत समिति प्रधान सोहन ढ़िल, चैयरमेन प्रतिनिधी ओम खटोतिया, ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ दिनांक 14 जुलाई से 28 जुलाई तक नोहर तहसील की सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करेगा। इस मौके सुरेन्द्र कुमार जाखड़ सहायक निदेषक कृषि (विस्तार) नोहर एवं एवं एग्रीकल्चर इन्ष्योरेंस कम्पनी के ब्लॉक कॉर्डीनेटर गोपीचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2022 के लिए ऋणी कृषको द्वारा योजना से बाहर रहने के लिए दिनांक 24.जुलाई तक सम्बन्धित बैक जाकर घोषणा देनी होगी अन्यथा बैंक द्वारा प्रिमियम राषि काटकर फसल बीमा कर दिया जायेगा। कृषको द्वारा फसलो में बदलाव करने के लिए बैको को सूचना देने की अंतिम तिथि 29 जुलाई है एवं ऋणी कृषक एंव गैर ऋणी कृषको के द्वारा फसल बीमा करवाने की अंतिम तिथि 31जुलाई है। । इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी सुनील राठी,लोकेश खटोतिया,हरदत सिवर, कृषि पर्यवेक्षक बुधराम तेतरवाल, संदीप देव, रमेष फगेडिया, कनिष्ठ सहायक सुभाष गोदारा, मनोज व्यास, प्रदीप कुमार, बीमा कम्पनी के प्रतिनिधी संजय के साथ क्षेत्र के किसान मौजूद रहे।