प्रशासन शहरों के संग अभियान के दुसरे चरण शुक्रवार को 15 जुलाई से

in #nohar2 years ago

IMG-20220715-WA0048.jpgनोहर 15 जुलाई प्रशासन शहरों के संग अभियान के दुसरे चरण शुक्रवार को 15 जुलाई से प्रारंभ हो गया यह अभियान 31 मार्च 2023 तक चलेगा। उक्त अभियान को लेकर नगर पालिका द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई है । नगर पालिका द्वारा इस संबंध में वार्ड वाइज लगने वाले शिविरों का कार्यक्रम जारी कर दिया गया संपूर्ण अभियान के लिए अमित कुमार को प्रभारी बनाया गया। नोहर नगरपालिका के तत्वाधान में 18 जुलाई से शिविरों का आगाज होगा। शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष मोनिका खटोतिया ने अभियान को लेकर जानकारी पत्रकारों को दी ।अभियान में होने वाले कार्यों की विस्तार बताया।। पालिका अध्यक्ष मोनिका खटोतिया ने बताया कि नोहर नगरपालिका ने अब तक कब्जा नियमन (69A) के तहत 498 पट्टे वितरित किए हैं कृषि भूमि के 745 पट्टे वितरित किए गए हैं!पांच कच्ची बस्तियों को डिनोटिफाइड किया है कच्ची बस्ती के 110 वर्ग गज के स्थान पर 200 वर्ग गज के पट्टे दिए जाएंगै। पालिका अध्यक्ष मोनिका ओम खटोतिया ने बताया कि खसरा नंबर 36/2 की लगभग 64 बीघा जमीन में सघन बसी आबादी का लंबे समय से पट्टों की मांग थी जिसका अनुमोदन करवा दिया गया है वार्ड नंबर 29 में श्याम बाबा कॉलोनी नाथी देवी कॉलोनी रिद्धि सिद्धि तुलसी देवी कॉलोनी की लगभग 60 बीघा जमीन का नक्शा अनुमोदन करवा दिया गया है जिसके शीघ्र ही पट्टे बनाए जाएंगे । उन्होंने बताया की अगले चरण में दुर्गा कॉलोनी खसरा नंबर 93 ,94, 95,व रामदेव कॉलोनी अन्य सघन बस्सी हुई कॉलोनियों का नक्शा अनुमोदन करवाकर पट्टे दिए जाएंगे । उन्होंने बताया कि जिन वार्डो मे पंचायत के पट्टो पुराने बने हुए है उनके लिए जिला कलेक्टर से मार्गदर्शन मांगा गया है । उन्हें भी पालिका क्षेत्र के पट्टे दिए जाएंगे ।अधिशासी अधिकारी पवन चोधरी ने कहा नोहर नगरपालिका राज्य में पट्टो के क्षेत्र में अव्वल रहेगी। उन्होंने आमजन से अभियान को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी जी रही विशेष छूट का लाभ उठाने की अपील की है