12 फीसदी आरक्षण की मांग लेकर सैनी- माली समाज की ओर से आज प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया

in #nohar2 years ago

IMG-20220616-WA0009.jpg
नोहर। सरकारी नौकरी में 12 फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर सैनी- माली समाज की ओर से आज प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सैनी समाज के लोग यहां प्राचीन जोहड़े के पास स्थित श्री जुझार जी मंदिर में एकत्रित हुए। यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए समाज के प्रबुद्ध जनों ने कहा कि सैनी समाज कृषि व मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता आ रहा है। सरकारी नौकरी व राजनीतिक में भागीदारी ना के बराबर है। ऐसे में समाज की हिस्सेदारी को देखते ओबीसी कोटे में 12 प्रतिशत आरक्षण की मांग की जा रही है। इसको लेकर भरतपुर संभाग में विगत दिनों से बड़ा जन आंदोलन चल रहा है। इसी के समर्थन में आज ज्ञापन दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानी जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। IMG-20220616-WA0010.jpgइस मौके पर शिक्षाविद पूर्णमल चौहान, संतलाल राकसिया, पुरषोत्तम सांखला, किशन लाल किरोड़ीवाल आदि ने विचार व्यक्त किए। इसके बाद यहां से नारेबाजी करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे। यहां भी सभी ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद एसडीएम श्वेता कोचर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान पार्षद राजकुमारी सैनी, सुमन सैनी, सुरेंद्र सैनी, संदीप सैनी सहित समाज के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे। अंत में श्री सैनी समाज समिति अध्यक्ष हरदत्त सैनी ने सभी का आभार जताया।

Sort:  

मांगों की पूर्ति हो