NDPS एक्ट के आरोपी को 3 साल की सजा:20 हजार रुपए का जुर्माना

in #nohar2 years ago

NDPS एक्ट के आरोपी को 3 साल की सजा:20 हजार रुपए का जुर्मानाScreenshot_20220728_110052.jpg भी लगाया, 5 किलो पोस्त के साथ हुआ था गिरफ्तार
हनुमानगढ़ में NDPS मामले के विशिष्ट न्यायधीश रूपचंद सुथार ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए एनडीपीएस मामले में आरोपी को 3 वर्ष की सजा सुनाई है और साथ ही 20 हजार रुपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया गया है। साल 2017 के मामले में एनडीपीएस कोर्ट ने 11 गवाहों की गवाही के आधार पर आरोपी मोहमद नवाज उर्फ काका को सजा सुनाई है। आरोपी को सदर पुलिस ने वर्ष 2017 में 5 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था।

विशिष्ट लोक अभियोजक दिनेश दाधीच ने बताया कि 4 अक्टूबर 2017 को थानाधिकारी पुलिस थाना सदर ने गश्त के दौरान चक 19 एल एल डब्ल्यू जाने वाली सड़क पर मोहम्मद नवाज उर्फ काका पुत्र माम अली निवासी वार्ड 4 नई खुंजा को प्लास्टिक के कट्टे में 5 किलो 200 ग्राम अवैध डोडा पोस्त सहित गिरफ्तार किया था। सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS में मामला दर्ज कर कोर्ट में चालान पेश किया था। कोर्ट ने मंगलवार को फैसला सुनाते हुए धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में 3 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20 हजार जुर्माना की सजा सुनाई। वहीं जुर्माना नहीं भरने पर 3 महीने की अतिरिक्त सजा काटना होगी।