हनुमानगढ़ रीट परीक्षा, करीब 89 फीसदी रही उपस्थिति*

in #nohar2 years ago

जिले में पहले दिन एरर फ्री, सफलतापूर्वक संपन्न हुई रीट परीक्षा, करीब 89 फीसदी रही उपस्थिति

हनुमानगढ़, 24 जुलाई। जिले में 23 जूलाई को Screenshot_20220724_052654.jpgरीट परीक्षा एरर प्री, सफलतापूर्वक तरीके से संपन्न हुई। पहले दिन एल-1 व एल-2 के लिए करीब 90 फीसदी विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज जाजेवाल ने बताया कि जिले में सुबह 10 से 12.30 बजे की पहली पारी एल-1 के लिए कुल 12,160 परीक्षार्थियों में से 10,333 विद्यार्थी उपस्थित हुए। यानि पहली पारी में विद्यार्थियों की उपस्थिति का प्रतिशत 84.97 फीसदी रहा। वहीं दोपहर 3 से शाम 5.30 बजे की दूसरी पारी में कुल 14,522 विद्यार्थियोें में से 13,607 विद्यार्थी उपस्थित हुए। यानि दूसरी पारी में उपस्थिति का प्रतिशत 93.70 फीसदी रहा। पहले दिन दोनों पारियों में औसत उपस्थिति प्रतिशत 89.3 फीसदी रहा।

श्री जाजेवाल ने बताया कि पहली पारी 30 परीक्षा केन्द्रों और दूसरी पारी 37 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न हुई। गौरतलब है कि जिले में रीट परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय और उसके आसपास कुल 46 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं जिनमें से 33 प्राइवेट स्कूल व कॉलेज व 13 सरकारी स्कूलों को इसमें शामिल किया गया है। डीईओ माध्यमिक ने बताया कि अब रविवार को दूसरे दिन पहली व दूसरी पारी में एल-2 के लिए परीक्षा होगी। जिसके अंतर्गत सुबह की पारी में कुल 16, 886 व शाम की पारी में कुल 16172 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिला प्रशासन ने इसके लिए चाकचौबंद व्यवस्था की है।