सुलभ न्याय प्रदान करवाने हेतु शुरू हो रहा लीगल एड डिफेंस कांउसल सिस्टम*

in #nohar2 years ago

सुलभ न्याय प्रदान करवाने हेतु शुरू हो रहा लीगल एड डिफेंस कांउसल सिस्टमmaxresdefault (8).jpg
हनुमानगढ़ 28 अगस्त,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों को प्रभावी और कुशल कानूनी सेवाएं प्रदान करने के लिए न्यायालय आधारित कानूनी सेवाओं को मजबूत करने तथा और अधिक पेशेवर बनाने की हेतु Full Time Legal Aid Defense Counsel System का कार्यालय जिला न्यायालय परिसर हनुमानगढ़ में दिनांक 07.09.2022 से खोला जा रहा है। उक्त कार्यालय की स्थापना हेतु माननीय रालसा, जयपुर द्वारा बजट पास कर दिया गया है तथा हनुमानगढ़ जिला हेतु उक्त कार्यालय में 01 Deputy Chief Legal Aid Defense Counsel एवं Assistant Legal Aid Defense Counsel नियुक्त करने हेतु चयन प्रक्रिया का प्रारम्भ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ श्री संजीव मागो द्वारा गठित कमेटी द्वारा कर दिया गया है तथा विज्ञप्ति में निर्धारित दिनांक 07.09.2022 तक आवेदन चाहे गये है। समेकित विज्ञप्ति तथा आवेदन माननीय रालसा, जयपुर की वेबसाईट https://rlsa.gov.in/ पर भी उपलब्ध है।उक्त कार्यालय के स्थापित होने के पश्चात समाज के कमजोर और हाशिए के वर्गों के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता और अधिक सुलभ रूप से प्राप्त हो सकेगी तथा निःशुल्क विधिक सहायता के तहत आंवटित प्रकरणों की मॉनेटरिंग और अधिक प्रभावी रूप से की जा सकेगी

Sort:  

Please like and follow