फुटबॉल खिलाड़ियों ने नोहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया शशिकांत शर्मा

in #nohar2 years ago

नोहर न्यूज (किशन सैनी)
फुटबॉल चैंपियनशिप का भव्य शुभारंभ हुआ आज
नोहर:29 सितम्बरIMG-20220929-WA0091.jpg- राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन आज स्थानीय भामाशाह स्व: बालकृष्ण बिहाणी स्टेडियम में हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अमित चाचाण, कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान सोहन ढ़ील ने की, विशिष्ट अतिथि नगरपालिका चेयरपर्सन श्रीमती मोनिका ओम खठोतिया, एन.डी. न्यूज़ संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मोदी, पूर्व पंचायत समिति प्रधान अमर सिंह पूनिया, जिला परिषद सदस्य मंगेज चौधरी, रमेश बेनीवाल, कर सलाहकार एडवोकेट रोहताश जांगिड़, समाजसेवी पटेल बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जांगिड़, उपखंड अधिकारी श्रीमती श्वेता कोचर, राजस्थान रेफरी बोर्ड के चेयरमैन महेंद्र बिजारणिया, राजस्थान फुटबॉल संघ के चेयरमैन जयनारायण गहलोत, रफीक सिंधी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बसंत तिवारी, समाजसेवी अशोक कंदोई अजय सरावगी, सुरेंद्र पारीक, रामकुमार स्वामी, पार्षद छोटू लाल सेवग, मुकेश मिश्रा, शेर सिंह, दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष रफीक चौहान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हरीश राव चंपालाल आचार्य, रेलवे स्टेशन मास्टर सुशील अचार्य, पवन सांखी, आदी मौजूद थे । कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथि देवो भव की परंपरा निभाते हुए समस्त अतिथियों को माला, साफा व शॉल ओढ़ाकर एंव स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ किया गया व साथ ही समस्त अतिथियों ने संयुक्त रुप से शांति एवं सद्भावना के प्रतीक सफेद कबूतर को आकाश में उड़ा कर लोगों को भाईचारा एवं सेवा भावना का संदेश दिया । अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर फुटबॉल को कीक लगाकर उद्घाटन मैच का शुभारंभ किया । नगर पालिका चेयरमैन मोनिका खठोतिया ने स्टेडियम में नगर पालिका की ओर से दर्शकों के बैठने के लिए एक शेड निर्माण की घोषणा की । विधायक अमित चाचाण, ने आगामी दिसंबर माह में दशहरा फुटबॉल प्रतियोगिता कराने की भी घोषणा की गई । पंचायत समिति प्रधान सोहन ढ़ील ने प्रतियोगिता में 10 नए फुटबॉल देने की घोषणा की । प्रतियोगिता 6 दिन चलेगी जिस का समापन दशहरे के दिन 4 तारीख को होगा । इस प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान के के 33 जिलों से 33 टीमें व एक राजस्थान सरकार की टीम जोधपुर फुटबॉल एकैडमी सहित 34 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेगी । इस प्रतियोगिता के जरिए संतोष ट्राफी के लिए राजस्थान की टीम का चयन होगा

◆ जिला फुटबॉल संघ के सचिव शशिकांत शर्मा ने सभी पधारे अतिथियों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया । कार्यक्रम का शानदार मंच संचालन प्रदीप पुरोहित ने किया ।

IMG-20220929-WA0093.jpgIMG-20220929-WA0097.jpgIMG-20220929-WA0089.jpgIMG-20220929-WA0095.jpg