ऋण योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकाधिक लोगों को करेें लाभान्वित- श्री रफीक खान

in #nohar2 years ago

ऋण योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकाधिक लोगों को करेें लाभान्वित- श्री रफीक खान

राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री रफीक खान ने 20 सूत्री कार्यक्रम को लेकर की समीक्षा बैठक

''उर्दू या पंजाबी पढ़ने वाले 20 विद्यार्थी होने पर नया पद सृजित कर दिया जाएगा''

हनुमानगढ़, 28 अक्टूबर। राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ( राज्यमंत्री) श्री रफीक खान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री के 15 सूत्रीय कार्यक्रम को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री खान ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभिन्न विभागों की ऋण योजनाओं से अल्पसंख्यक वर्ग के अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बैंकों को भी अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को ऋण योजनाओं के आवेदन अधिकाधिक मंजूर कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम,अल्पसंख्यक विभाग का व्यावसायिक ऋण व शिक्षा ऋण समेत अन्य योजनाओं में सब्सिडी के साथ साथ बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाया जाता है। लिहाजा इन योजनाओं के प्रचार प्रसार को लेकर संबंधित विभाग शिविर लगाकर, अवेयरनेस प्रोग्राम चलाकर अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करें। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में इन ऋण योजनाओं में आवेदन करवाएं। राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए इनसे अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने को कहा।

बैठक में श्री खाने मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत अन्य मदरसों के प्रस्ताव भी भिजवाने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन तिथि की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर से बढ़ाकर 15 नवंबर करने की बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मांग रखी। एकलनारी पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए पालनहार योजना के अंतर्गत जिले के सभी संबंधित बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।

श्री खाने ने 15 सूत्रीय कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षा, रोजगार, मनरेगा, पशुपालन, आंगनबाड़ी केन्द्रों इत्यादि पर चर्चा करते हुए कहा कि जहां भी अल्पसंख्यकों को प्रतिशत के हिसाब से कम लाभान्वित किया जा रहा है। वहां इसका प्रतिशत बढ़ाएं। इंदिरा गांधी शहरी क्रे़डिट कार्ड योजना को लेकर कहा कि ये रियल आवश्यकता वाले लोग हैं। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को लाभान्वित करेें। उन्होने अल्पसंख्यक ब्लॉक संगरिया, टिब्बी और हनुमानगढ़ में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव भिजवाने के भी निर्देश दिए।

उर्दू या पंजाबी पढ़ने वाले 20 विद्यार्थी होने पर नया पद सृजित

श्री खाने कहा कि जिन स्कूलों में पंजाबी, उर्दू या अन्य रीजनल भाषा पढ़ने वाले 20 विद्यार्थी होंगे तो वहां संबंधित भाषा के शिक्षक का नया पद सृजित कर दिया जाएगा। लिहाजा उन्होने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि ऐसी स्कूलों से प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं जहां पंजाबी, उर्दू इत्यादि भाषा सीखने वाले बच्चों की संख्या 20 से अधिक हो। इससे पहले श्री खान के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर पार्षद श्री गुरदीप चहल, श्री जगतार सिंह मक्कासर, श्री मोहम्मद अली नवां, रोड़ांवाली के पूर्व सरपंच श्री नूरनबी समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में अल्पसंख्यक आयोग सदस्य श्री हरदीप सिंह चहल, एडीएम श्रीमती प्रतिभा देवठिया, एडिशनल एसपी श्री जस्साराम बोस, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री अक्षित बिश्नोई, एसीईओ श्री सुनील छाबड़ा, एलडीएम श्री राजकुमार, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री दानाराम गोदारा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक श्री प्रवेश सोलंकी, एसई डिस्कॉम श्री एमआर बिश्नोई, समाज कल्याण विभाग से सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह, सीडीईओ श्री रामेश्वर गोदारा, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री विनोद गोदारा, जिला उद्योग केन्द्र से श्री दिनेश राजपुरोहित समेत जनप्रतिनिधियों मेें श्रीमती प्रवीणा मेघवाल,सहजीपुरा सरपंच श्री संदीप सिद्दू, गुरूद्वारा सिंह सभा से श्री जगतार सिंह मक्कासर,पूर्व सरपंच श्री नूरनबी, पार्षद श्री असलम टाक, श्री मोहम्मद अली, श्री सिकंदर खान नियाजी, श्री इम्तियाज खान, मो. शाकिर कुरैशी,श्री जाकिर हुसैन, श्री खुर्शीद, श्री मुनाद इत्यादि उपस्थित रहे।