Twin Tower: 800 करोड़ के ट्विन टावर को गिरता देखने और वीडियो बनाने पर रोक, बालकनी में दिखे तो होगी कार्रवाई

in #noada2 years ago

twin_towers-sixteen_nine.jpeg
भारत में पहली बार इतनी बड़ी इमारत को ध्वस्त किया जाएगा. करीब 800 करोड़ों की लागत से अधूरे बनकर खड़े ये टावर महज कुछ ही सेकंड्स में मलबे में तब्दील हो जाएंगे. इसके लिए विस्फोटक लगाने समेत सभी तकनीकी कार्य पूरे किए जा चुके हैं. हालांकि इसके आसपास मौजूद 6 सोसाइटियों के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.नोएडा के सेक्टर-93ए में बने सुपरटेक ट्विन टावर्स को 28 अगस्त (रविवार) को गिरा दिया जाएगा. भारत में पहली बार इतनी बड़ी इमारत को ध्वस्त किया जाएगा. करीब 800 करोड़ों की लागत से अधूरे बनकर खड़े ये टावर महज कुछ ही सेकंड्स में मलबे में तब्दील हो जाएंगे. इसके लिए विस्फोटक लगाने समेत सभी तकनीकी कार्य पूरे किए जा चुके हैं. हालांकि इस 32 मंजिला इमारत के आसपास कई हाईराइज सोसाइटियां हैं, जिनमें हजारों की संख्या में लोग रहते हैं. अपने सपनों के घऱों को लेकर वह भी चिंतित हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर इन सभी लोगों को विस्फोट से पहले ही अपने-अपने घऱों को छोड़कर दूर जाने के निर्देश प्रशासन पहले ही जारी कर चुका है. जिन सोसाइटियों में लोगों को बाहर निकलना होगा और जिनमें लोगों को घरों के अंदर ही रहना हो, इसके लिए बकायदा गाइडलाइन जारी की गई है. वहीं उल्लंघन करने पर संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इमारत के आसपास कई किमी तक सड़कों पर किसी भी तरह की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इसके लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

ट्विन टावर के आसपास 6 सोसाइटी