राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टी बी उन्मूल्य अभियान

in #nnmedia2 years ago

32FTXiZsHoAWFxzgF7aevHm3pd1jDEQrWdDdoZNhUxhLXog5pcvzBasg1hgmqmhcKAQaDcJiARi4mLWpjYSd9Gq5Aj2fcoJZFpbCoEsSgfJDnjR7jT8HsdbisNmwQ8mh6CN4afEjC2vFnaJa.jpeg

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. उन्मूलन अभियान के वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में Governor MP श्री मंगुभाई पटेल राजभवन भोपाल से शामिल हुए। राष्ट्रपति द्वारा निक्षय पोर्टल 2.0 को भी लॉन्च किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दास सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने कार्यक्रम के बाद चर्चा में कहा कि टी.बी. उन्मूलन प्रयासों को और अधिक गति देने के नियोजित प्रयास किए जाएँ। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने बताया निक्षय मित्र योजना में सहयोग देने की सहमति प्राप्त करने में 88 प्रतिशत की उपलब्धि अर्जित कर मध्यप्रदेश देश के बड़ी जनसंख्या वाले प्रदेशों में प्रथम स्थान पर है।