UPI Transaction: अगस्त में फिर बढ़ा UPI के जरिए होने वाला लेनदेन; IMPS के जरिए भेजे गए अरबों रुपये

in #nnmedia2 years ago

UPI Transaction डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशन की लोकप्रियता के साथ यूपीआई के जरिए होने वाले लेनदेन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यूपीआई के जरिए होने वाला डिजिटल लेनदेन अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
नई दिल्ली, एजेंसी। यूपीआई (UPI) के जरिए होने वाला डिजिटल लेन-देन अगस्त में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये हो गया। पिछले महीने की तुलना में यह मामूली अधिक है। जुलाई 2022 में UPI आधारित डिजिटल लेन-देन 10.63 लाख करोड़ रुपये था।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अगस्त के दौरान यूपीआई के जरिए कुल 6.57 अरब (657 करोड़) लेन-देन (UPI transaction) किए गए। जबकि पिछले महीने जुलाई में यह 6.28 अरब (628 करोड़) यूपीआई ट्रांजैक्शन हुए थे। आपको बता दें कि जून 2022 में 5.86 अरब लेन-देन हुए, जिनकी कीमत 10.14 लाख करोड़ रुपये थी।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा अपडेट किए गए डाटा के अनुसार, तुरंत भुगतान पर आधारित IMPS सिस्टम के जरिए अगस्त महीने में कुल 46.69 करोड़ लेन-देन हुए। अगर इनके मूल्य की बात करें तो यह 4.46 लाख करोड़ रुपये ठहरता है। जुलाई में आईएमपीएस के जरिए कुल 46.08 करोड़ लेन-देन हुए थे और इसमें 4.45 लाख करोड़ रुपये का बिजनेस वैल्यू हासिल किया गया था।TZjG7hXReeVqFVvkXVUAoqx1pahNoYEV1W9LcRrVzUiabTkur8Y5mfWowYpNQEquzUbJRMFXQis1qpWeBTcYiyJiww9MKxYJdkfFhDZYao8z4qP7HqWaqViSirdYqQYj9rqCVEi6XDGjuY.jpeg